पीलीभीत, फरवरी 10 -- जिलेभर के माध्यमिक स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षाओं के लिए कई जिम्मेदारियों की ड्यूटी लगा कर दायित्व तय किए गए हैं। इसी क्रम में जिले भर के विद्यालयों में प्रेक्टीकल शुरू हो गए। शहर के इकरा पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में रविवार को गृह विज्ञान कक्षा 12 की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अखलाक हसन खान ने बताया कि जनपद मुरादाबाद की तहसील बिलारी की बीएचपी इंटर कालेज की वरिष्ठ प्रवक्ता स्वालेहीन ने यह परीक्षा कराई। विद्यालय में गृह विज्ञान की कुल 37 छात्राएं थीं। सभी ने अपनी बारी के अनुरूप प्रयोगात्मक परीक्षा दी। इसके अलावा अन्य स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...