पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पीलीभीत। माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से रूबरू किया जाएगा। ताकि इंटरमीडिएट पास करने के बाद बच्चे बेहतर कोर्स करके आत्मनिर्भर और रोजगार से जुड़ सकेंगे। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के नाइलिट विस्तार केंद्र की ओर से माध्यमिक स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें छात्र-छात्राओं को सिलेबस के बारे में जानकारी दी जाएगी। छात्र-छात्राएं अपने मन पसंदीदा कोर्स करके आगे रोजगार से जुड़ सकेंगे। ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज कैंपस में अटल बिहारी वाजपेई नाइलिट विस्तार केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जहां पर ओ लेवल, ट्रिपल सी समेत कई प्रोग्राम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कई बैच प्रशिक्षण प्राप्त करके निकल चुके हैं। जागरुकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को कोर्स और उससे होन...