लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 5 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान छात्रों को विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि अभियान के तहत विद्यालयों में छात्रों को पूरी बांह की शर्ट और पैंट पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव किया जा सके। साथ ही उन्हें साफ-सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा हैंडवॉश की आदत डालने, स्वच्छता बनाए रखने और गंदे पानी या मच्छरों के जमाव से बचने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभियान के द...