कानपुर, जुलाई 5 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की शनिवार को केंद्रीय कार्यालय में बैठक हुई जिसमें शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर ने कहा कि ज्यादातर विद्यालयों में बिजली और इंटरनेट की सुविधा न होने से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में उपस्थिति अनिवार्य करने से पहले मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी और जिला मंत्री अनिल सचान ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश पर नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...