लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता करीब तीन वर्ष पहले शासन ने माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी और पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इसकी लिखित परीक्षा की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री मिथिलेश पाण्डेय का कहना है कि दोनों पदों के लिये प्रदेश भर के करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। स्कूलों में शिक्षक भर्ती की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को दी गयी है। आयोग के गठन के दो वर्ष भर बाद भी लिखित परीक्षा की तारीखें जारी नहीं की गईं हैं। अभ्यर्थी आयोग के चक्कर लगा रहे हैं। संगठन मांग करता है कि जल्द परीक्षा कराकर शिक्षकों की भर्ती की जाए। ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो सके। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के महामंत्री आशीष ...