बस्ती, मई 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। ग्रीष्मावकाश में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन 21 मई से 10 जून 2025 तक आयोजित किया जाना है। बुधवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में डीएम रवीश गुप्ता की अगुवाई में इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ला, सीएमओ, बीएसए, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा व अन्य मौजूद रहे। डीआईओएस ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में उपस्थित प्रधानाचार्यों को समर कैंप के आयोजन के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि ग्रीष्मावकाश के जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्तपोषित माध्यमिक स्कूलों में समर कैंप का आयोजन 21 जून से 10 मई के बीच होना है। समर कैंप में विभिन्न क्षेत...