फतेहपुर, अप्रैल 20 -- फतेहपुर। यूपी बोर्ड से संचालित माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की हर महीने शैक्षिक दक्षता परखी जाएगी। इसके लिए विद्यालय स्तर पर मासिक परीक्षाएं संचालित होंगी। इन परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ ही दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी पूछे जाएंगे। इसके लिए शिक्षक तयशुदा पाठ्यक्रम के आधार पर छात्र-छात्राओं की तैयारी कराएंगे। दोआबा में वर्तमान समय में कुल 324 माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें राजकीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से भी सत्र 2025-26 का शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैंलेडर के अनुसार ही शिक्षकों को पठन-पाठन कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से डीआईओएस को निर्देश...