लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यमिक स्कूलों के छात्र और छात्राओं को संग्रहालयों का शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि उप्र. संग्रहालय निदेशालय व संस्कृति विभाग के अधीनस्थ संग्रहालयों में शैक्षिक भ्रमण के उद्देश्य से ये निर्देश जारी किए गए हैं। विद्यार्थी इन जगहों का भ्रमण कर कला एवं संस्कृति के विविध पक्षों से रूबरू होंगे। छात्र छात्राओं के मध्य नियमित रुप से भारतीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों को ये शैक्षिक भ्रमण कार्य दिवस में ही कराए जाएंगे। विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी जाएंगे। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने मण्डल के सभी डीआईओएस को इस सम्बंध में निर्देश जारी किये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...