लखनऊ, जुलाई 12 -- संयुक्त शिक्षा निदेशक ने मण्डल के मान्यता प्राप्त सभी माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति अपलोड करने के निर्देश जारी किये हैं। उनका कहना है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने 30 जून को ऑनलाइन उपस्थिति मोबाइल ऐप यूपीएमएसपी अटेंडेंस पर लगाने के आदेश जारी किये थे। स्कूलों के प्रधानाचार्यों को रोजाना समय से विद्यार्थियों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अपलोड करना है लेकिन स्कूलों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति अपलोड नहीं की जा रही है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि ग्रामीण इलाके के बहुत स्कूलों में जियो लोकेशन मिस मैच की वजह से ऐप को लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। शिक्षक उपस्थिति नहीं लगा पा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि पहले स्कूलों में संसाधन उपलब्ध कराएं। फिर ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था लागू करें। संयुक्त श...