नोएडा, जुलाई 3 -- नोएडा, संवाददाता। जिले के माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था और संसाधनों की गुणवत्ता अब मूल्यांकन के जरिए तय की जाएगी। कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, शिक्षक उपस्थिति और अन्य सुविधाओं के आधार पर परखा जाएगा। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी डीआईओएस निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों को कुल 200 अंकों के आधार पर मूल्यांकित किया जाएगा। इसमें स्कूल में मिलने वाली व्यवस्थाओं के आधार पर प्रतिशत दी जाएगी। इसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा ग्रेड वाले विद्यालयों को उत्कृष्ट श्रेणी में रखा जाएगा। वहीं, 60 से 80 प्रतिशत को बहुत अच्छा और 40 से 60 प्रतिशत को अच्छी श्रेणी में जगह मिलेगी। इसी के साथ 20 से 40 प्रतिशत और 20 से कम प्रतिशत वाले को असंतोषजनक श्रेणी में रखा जाएगा। इसके बाद ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर बच...