लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने 2025 की संस्कृत बोर्ड परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति एवं उनके दायित्व के बारे में दिशा-निर्देश जारी किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के नाम जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि वर्ष 2025 की प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक के पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए यह ध्यान रहे कि परीक्षा केंद्र पर नियुक्त कक्ष निरीक्षकों को परिचय पत्र निर्गत किया जाएगा, जिसमें परीक्षक का नाम, पद, पता, अध्यापन विषय का उल्लेख किया जाएगा। बिना परिचय पत्र के किसी भी कक्ष निरीक्षक को परीक्षा कक्ष में प्रवेश न दिया जाएगा। प्रत्येक कक्ष में दो कक्ष निरीक्...