बागपत, मई 12 -- बिनौली। बरनावा के श्रीमहानंद संस्कृत विद्यालय गुरुकुल लाक्षागृह पर रविवार को संस्कृत शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधन में एक बैठक हुई। बैठक संस्कृत विद्यालयों के उत्थान पर विचार विमर्श किया गया और साथ ही सर्वसम्मति से जनपद की माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति का गठन किया गया। बैठक में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, अध्यापकों और कर्मचारियों को संगठित करने, वित्तवहीन संस्थाओं को अनुदान सूची में शामिल करने, जनपद की परिषदीय परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र संस्कृत विद्यालय में करवाने, शिक्षकों की पदोन्नति एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्यो को नियमित प्रधानाचार्य के पद का वेतन देने पर विचार विमर्श किया गया। इसके उपरांत समिति प्रमुख महंत डॉ. साधुराम स्वामी, दिनेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में जनपद बागपत की माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण...