जौनपुर, नवम्बर 26 -- जौनपुर, संवाददाता प्रधानाचार्य परिषद की बैठक मंगलवार को राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज रानी नीता कुंवर सभागार में आहुत की गई। इसमें माध्यमिक शिक्षा से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ.संजय चौबे ने की। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा मनमाने तरीके से बोर्ड परीक्षा का केंद्र निर्धारण किया जाता है। एडेड कॉलेज को केंद्र नहीं बनाया जाता जो सभी मानक पूरा करते हैं। वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस बार ऐसा हुआ तो सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा से वॉक आउट करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रधानाचार्यो की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेता है, जिसके कारण जनपद में माध्य...