लखनऊ, मार्च 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन कराने तथा उनमें पारदर्शिता एवं गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए विभाग में नागरिक घोषणा-पत्र (सिटीजन चार्टर) को लागू कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने इस सिटीजन चार्टर का बुधवार को विमोचन किया। विधान भवन के तिलक हॉल में आयोजित विमोचन कार्यक्रम के दौरान गुलाब देवी ने कहा कि विभाग में इस सिटीजन चार्टर के माध्यम से जनहित से जुड़ी आवश्यक सेवाओं को चिह्नित करते हुए उनके निस्तारण के लिए समय सीमा तय करने के साथ अपीलीय अधिकारी भी तय कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक घोषणा पत्र जारी किए जाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान सरकार की मंशा के अनुरूप त्वरित, पारदर्शी, सुगम, जवाबदेही, समयबद्ध, मितव्ययी एवं जन-हितैषी व्यव...