लखनऊ, अगस्त 14 -- पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में चार दिन से धरना दे रहे शिक्षकों ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सात जून तक प्रबंधक से एनओसी लेने वाले शिक्षकों को ऑफ़लाइन स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए। मंत्री के साथ वार्ता में शामिल उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा, महामंत्री राजीव यादव, प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा और शिक्षका मीनाक्षी द्विवेदी के अलावा विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता, शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के बैनर तले प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक ऑफलाइन स्थानातरण सूची जारी करने की मांग को लेकर...