प्रयागराज, सितम्बर 27 -- साइबर शातिरों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की फर्जी वेबसाइट बनाकर हड़कंप मचा दिया है। परिषद की तरफ से साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। फर्जी वेबसाइट पर मुख्यमंत्री और परिषद के अधिकारियों की फोटो भी लगाई गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि कुछ अराजकतत्वों ने परिषद की वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाई है। शातिरों ने इस पर मुख्यमंत्री और परिषद के अधिकारियों की फोटो भी लगा रखी है। इस फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से ठगी किए जाने का अंदेशा है। तहरीर में इस बात का भी उल्लेख है कि मामला संज्ञान में आते ही परिषद नौ सितंबर को इस बावत विज्ञप्ति भी जारी कर चुका है, ताकि लोगों को ठगी से बचाया जा सके। साइबर थाने की पुलिस मुकदमा पंजीकृत मामले की जांच कर र...