पलामू, मार्च 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के माध्यमिक शिक्षकों का 2023-24 का बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने 25 फरवरी को पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर वेतन भुगतान करने और अबतक वेतन भुगतान नहीं करने के दोषियों पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के अनुसार पलामू जिले में 384 माध्यमिक शिक्षकों का, वित्त वर्ष 2023-24 का वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वित्तीय वर्ष 2024 -25 में आवंटित राशि से बकाया वेतन की भुगतान पर किसी प्रकार का रोक नहीं था। इसके बावजूद वेतन का भुगतान नहीं किया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी को बकाया राशि का भुगतान करने और वेतन भुगतान लंबित रहने के संबन्ध में समीक्षा कर दोषी निकासी ...