जमुई, अप्रैल 17 -- झाझा, नगर संवाददाता हिंदुस्तान में लगातार छपी खबरों का असर देखने को मिला है। संबंधित जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर के तमाम पदाधिकारियों के अलावा जन प्रतिनिधियों के संज्ञान में मामला लाने के बाद खबर का असर यही हुआ कि पूरे राज्य के लिए बिहार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों में केवल बालिकाओं का ही नामांकन करने का निर्देश दिया है। पीएमश्री के तहत चिन्हित उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं उसके साथ संविलयन होने वाले मध्य विद्यालय के वर्ग 6 से 8 के संबंध में निर्देशक ने एडवाइजरी जारी किया है। बिहार सरकार शिक्षा विभाग पटना के पत्रांक 11/ वि 11 - 11/ 2019 1137 दिनांक 16 अप्रैल 2025 के तहत पीएमश्री के तहत चिन्हित उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं उसके साथ संविलयन होने वाले मध्य विद्यालय के वर्ग 6 से 8 के संबंध म...