पलामू, अप्रैल 14 -- मेदिनीनगर। झारखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद, 21 अप्रैल को पलामू आएगें। जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सभी विषयों की विस्तृत रिपोर्टिंग तैयार की जा रही है। पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक का ऑफिसियल विजिट है। वे शिक्षा विभाग का गहनता से निरीक्षण करेंगे। इस क्रम में लक्ष्य के विरुद्ध अब तक की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। संभावना है कि शिक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारियों के संग बैठक कर वह निदेशित भी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...