बरेली, फरवरी 26 -- कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट प्रवीण की मंगलवार को डीएम ने समीक्षा की। डीएम ने कहा कि कौशल विकास मिशन योजना तहत युवाओं को माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक कौशल भी सिखाया जाएगा। बरेली में 5 राजकीय कॉलेजों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक कॉलेज के लिए एक ट्रेनिंग पार्टनर भी नामित हो चुका है। रोजना 90 मिनट का समय कौशल प्रशिक्षण की कक्षाओं को दिया जाएगा। 4 मार्च तक बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के बाद प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...