बलिया, दिसम्बर 5 -- बलिया, संवाददाता। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति के सभापति किरण पाल कश्यप ने विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आवेदनों का निस्तारण समय सीमा के अंदर सुनश्चित करें तथा इससे समिति को अवगत कराएं। शुभारंभ अधिकारियों से परिचय के साथ हुआ। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभापति को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक में सरकार के गठन से अब तक जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों पर विभागवार कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा हुई। पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, मुख्य चिकित्साधिकारी, पंचायती राज, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, विद्युत, कृषि, पूर्ति, पशुपालन विभाग, चकबंदी आदि विभागों द्वारा प्राप्त अधिकांश आवेदन पत्रों का निस्तारण...