लखनऊ, जुलाई 6 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सरकार की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 31 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर माध्यमिक शिक्षक प्रदेश व्यापी धरना एवं प्रदर्शन करेगें। यह निर्णय आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) की स्थानीय दारुल शफ़ा बी ब्लॉक स्थित कॉमन हाल में हुई राज्य परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्ष ता प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल एवं संचालन महामंत्री आशीष कुमार सिंह ने किया। बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली, के साथ साथ 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापनों के तहत नियुक्त शिक्षकों को आदेश के बाद भी लगभग दो हजार शेष बचे शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिये जाने संबंधी आदेश जारी न किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी। इसके अलावा लगभग तेइस सौ त...