अयोध्या, जुलाई 8 -- अयोध्या। माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की राज्य परिषद की बैठक में शिक्षक समस्याओं से सम्बंधित विषयों पर चर्चा हुई। संघर्ष के कार्यक्रम निर्धारित किए गए जिसके क्रम में निर्णय लिया गया कि 30 जुलाई को प्रदेश के सभी जनपदों में जिला कार्यकारिणी एवं शिक्षकों द्वारा शिक्षा भवन पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रर्दशन किया जाएगा। धरने के माध्यम से शिक्षक समस्याओं का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...