लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने शासन स्तर पर लंबित अपनी पंद्रह सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 17 नवम्बर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय का भेराव करने की घोषणा की है। रविवार को लखनऊ में विद्या मंन्दिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित संगठन की कार्यकारिणी की बैठक में पुरानी पेंशन, वर्ष 2000, तक के नियुक्त सभी तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान एवं विनियमितीकरण किए जाने के साथ-साथ शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं प्राप्त सुबिधाओं को शिक्षा सेवा आयोग 2023 अधिनियम में प्रावधान किए जाने की जोरदार मांग की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से वारणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ जितेंद्र सिंह पटेल, एवं बरेली-मुरादाबाद क्षेत्र से हरि सिंह ढिल्लो को संगठन का समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया।

ह...