अमरोहा, जुलाई 14 -- माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह की अध्यक्षता में नगर के जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। प्रदेशीय मंत्री और प्रधानाचार्य जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज डा. जीपी सिंह ने बताया कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं को लगातार अनदेखा कर रही है, जिससे शिक्षक दुखी और त्रस्त है। शिक्षकों और प्रधानाचार्यो के ऑफ लाइन स्थानांतरण भी विभाग में लटके पड़े हुए हैं। शिक्षक परेशान हैं। 11 जुलाई को लखनऊ शिक्षा निदेशालय पर प्रदेश व्यापी धरने पर प्रदेश संगठन को आश्वस्त किया गया है कि शीघ्र ही इनका निस्तारण किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर शिक्षकों के चयन और प्रोन्नत वेतन मान, जो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित पड़े है, इनको शी...