लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) का तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन आगरा में 18, 19 और 20 दिसंबर को आयोजित होगा। अधिवेशन में बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन विषयक शैक्षिक संगोष्ठी भी आयोजित होगी। इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओ को इसके लिए विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष डा. जितेंद्र कुमार सिंह पटेल और प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रत्याशी आगरा शिक्षक खंड से घोषित एमएलसी उम्मीदवार डा. भोज कुमार शर्मा अधिवेशन के संयोजक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...