मोतिहारी, सितम्बर 23 -- मोतिहारी । माध्यमिक शिक्षक संघ के कोर कमेटी की शुक्रवार को बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह व संचालन संघ के सचिव बुन्नीलाल ठाकुर ने की। बैठक में शिक्षकों के हित एवं उनकी जटिल समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निःस्वार्थ भाव से काम करनेवाले सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज का अभिवादन किया गया। इस दौरान डॉ राहुल राज ने माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े सभी शिक्षकों से संवाद किया व उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही उसके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। डॉ राहुल राज ने कहा कि शिक्षकों की सेवा निरंतरता, वेतन वृद्धि एवं वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों के वर्षों से लंबित बकाया अनुदान का शीघ्र भुगतान करवाने एवं अनुदान के बदले वेतनमान पर शिक्षा समिति की शीघ्र अनुशंस...