रांची, फरवरी 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद से मिला। संघ ने वर्तमान में माध्यमिक शिक्षक और कर्मियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर निदेशक का ध्यान आकृष्ट कराया। इसमें मुख्य रूप से 2010 में नियुक्त शिक्षकों को कुछ जिलों में योगदान की तिथि से वेतन भुगतान के मामले, योजना और गैर योजना मद में तत्काल आवंटन उपलब्ध कराने और अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। निदेशक ने आश्वस्त किया कि जल्द लंबित फाइलों का निपटारा किया जाएगा। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत विजय, संयुक्त सचिव मुख्यालय इंद्रदेव प्रसाद, कुर्बान अली, मुकेश सिंह व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...