लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने आगरा शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ भोज कुमार शर्मा अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। इस आशय की जानकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल एवं संगठन प्रवक्ता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहाँ दी। संगठन के प्रवक्ता श्री त्रिपाठी ने बताया कि इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल को वाराणसी शिक्षक शिक्षक खंड से संगठन का अधिकृत प्रत्याशी एवं बरेली- मुरादाबाद शिक्षक खंड से संगठन ने निवर्तमान विधान परिषद सदस्य हरी सिंह ढिल्लो को समर्थन देने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि अन्य निर्वाचन क्षेत्र के लिए शीघ्र ही संबंन्धित क्षेत्रों के संसदीय बोर्ड की बैठक कर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।

हिंदी ...