बरेली, अप्रैल 15 -- बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) का तीन दिवसीय 58वां प्रादेशिक सम्मेलन संजय कम्युनिटी हाल में मंगलवार को शुरू हुआ। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए भी सरकार के प्रयास जमीनी स्तर पर नजर आ रहे हैं। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, एमएलसी महाराज सिंह के साथ ही चंदेल गुट के संरक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह, प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 1000 शिक्षक पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...