मेरठ, अगस्त 31 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को डीआईओएस कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन हुआ। अध्यक्षता राजबीर सिंह राठी जिला अध्यक्ष ने की। धरने का संचालन पंकज कुमार शर्मा जिला मंत्री ने किया। मुख्य वक्ता अरुणपाल आत्रेय, प्रांतीय मंत्री ने अपने विचार रखे। कहा प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सरकार और शिक्षा विभाग की पूर्ण सहमति व संस्तुति के बाद संस्था प्रधान-शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण संबंधी प्रकरणों को निदेशालय में जमा किया है, लेकिन उनका निस्तारण नहीं हुआ। धरने के दौरान 22 सूत्रीय ज्ञापन तैयार किया। इस अवसर पर विजेंद्र कुमार ध्यानी, मंडलीय मंत्री ने भी संगठन के मांग पत्र के सम्बन्ध में विचार रखे। इस अवसर पर देवेंद्र पंवार, पंकज कुमार शर्मा, संजय शर्मा, राजेश ...