धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद/प्रमुख संवाददाता झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा धनबाद का जिला अधिवेशन रविवार को निरसा स्थित धनबाद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हुआ। अधिवेशन में शिक्षकों ने शिक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और भविष्य की रूपरेखा तय की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निरसा विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। अधिवेशन में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह भी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ की प्रतिबद्धता दोहराई और उनके हितों की रक्षा का आश्वासन दिया। मौके पर संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया और शिक्षा के स्तर में सुधार तथा शिक्षकों के कल्याण के लिए सामूहिक प्रयास करन...