बागपत, अक्टूबर 14 -- सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर डीआईओएस कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया। प्रांतीय मंत्री सुशील चौधरी के आवास पर आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति रही। शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया शिक्षकों की लंबित प्रकरणों का 6 अक्टूबर तक निस्तारण नहीं किया गया। जिस पर शिक्षकों ने 8 अक्टूबर को धरने की चेतावनी दी थी, लेकिन 13 अक्टूबर को पीसीएस परीक्षा के कारण धरना स्थगित किया गया। समस्याओं के समाधान नहीं होने पर आज से डीआईओएस कार्यालय पर धरना शुरू किया जाएगा। जिला मंत्री संजीव कुमार तोमर ने कहा कि अनेक विद्यालयों में सितंबर माह का वेतन भी नहीं मिला...