खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि एसटीईटी 2025 की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि फिर से जारी कर दी है। अब ऑनलाइन आवेदन आगामी 27 सितंबर तक भरने का समय दिया है। गत 19 सितंबर से समिति की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि पहले ऑनलाइन आवेदन करने की शिडयूल जारी की गई थी। अब फिर से आवेदन करने का समय दिया गया है। जिलास्तरीय एक दिवसीय नियोजन कैंप 23 सितंबर को खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिला नियोजनालय परिसर में 23 सितंबर को एक दिवसीय नियोजन कैंप लेगगा। जिसमें बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इधर जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि 23 सितंबर को लगने वाली जॉब कैंप में विजन इंडिया सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वा...