लखनऊ, जून 10 -- उप्र.माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले की तारीख बढ़ाने को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव और अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र तिवारी से मुलाकात की। सोहनलाल वर्मा ने कहा कि बकरीद और रविवार को अवकाश के चलते शिक्षकों के तबादले की फाइलें डीआईओएस और जेडी के यहां लंबित हैं। अभी तक निदेशालय नहीं पहुंची हैं। लिहाजा समय बढ़ने पर यह फाइलें निदेशालय तक पहुंच जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के तबादले के आवेदन ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन लिये जा रहे हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा का कहना है कि ऑफलाइन की तारीख खत्म हो गई। भारी संख्या में शिक्षकों की तबादले की पत्रावली जिले स्तर पर अटकी हैं। ऑफलाइन तबादले के लिये लम्बी ...