औरैया, मार्च 19 -- औरैया, संवाददाता। माध्यमिक कॉलेज के शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने 9 सूत्री ज्ञापन सौंपा। प्रभारी डीआईओएस को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिससे मांगों को जल्द पूरा कराया जा सके। और लंबित समस्याओं का समाधान हो सके। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिला अध्यक्ष उमाकांत दीक्षित और जिला मंत्री पवन तिवारी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी ने 9 सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश पांडे को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश नेतृत्व की ओर से तय किए गए बिंदुओं को शामिल किया गया है। जिस शिक्षकों की एनपीएस कटौती की धनराशि शिक्षक और कर्मचारियों के खाते में जमा करने और उसे स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की विद्यालय वर सूची उपलब्ध कराने,तदर्थ शिक्षकों के ...