बलिया, दिसम्बर 7 -- बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) की बैठक रविवार को शहर के कुंवर सिंह इंटर कॉलेज परिसर में हुई। इस दौरान शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र वाराणसी के निर्वाचन सूची के संबंध में समीक्षा की गई। जिले के शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने निर्वाचन सूची में हुई त्रुटियों से प्रदेश अध्यक्ष पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह अवगत कराया। संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन सिंह ने बताया कि मतदाता सूची में अधिकांश शिक्षकों के कार्यरत या पूर्व में कार्यरत विद्यालय के नाम का कालम रिक्त है, वहीं अधिकांश का नाम मतदाता सूची में नहीं है, जबकि वह मतदाता फॉर्म जमा किए हैं। कई शिक्षकों का नाम सम्बंधित बूथ की जगह दूसरे बूथ पर चला गया है। बताया कि इसके लिए जिला मुख्य चुनाव अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही समय...