प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनरतले जुटे शिक्षकों ने बुधवार को डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन डीआईओएस के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा। डीआईओएस ने आश्वस्त किया कि कार्यालय से सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करा दिया जाएगा। विभिन्न मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना देने के बाद माध्यमिक शिक्षकों ने प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन दिया। जिसमें एनपीएस खाते अपडेट कराने, शिक्षकों को प्रान नंबर आवंटित किए जाने, शिक्षकों का अवशेष भुगतान करने, चयन, प्रोन्नत कर्मचारियों की एसीपी के लंबित प्रकरण निस्तारित करने, पुरानी पेंशन के दायरे में आने वाले शिक्षकों की धनराशि जीपीएफ में ट्रांसफर कराने की मांगों को प्रमुखता से शामिल किया गया है। ध...