बांदा, अगस्त 31 -- बांदा। संवाददाता प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर माध्यमिक के शिक्षकों ने 22 सूत्री ज्ञापन डीआईओएस को सौपा। सर्वेश कुमार वरिष्ठ अध्यापक विवेकानंद इंटर कॉलेज नरैनी को तत्काल कार्यवाहक प्रधानाचार्य का चार्ज दिलाने एवं हस्ताक्षर प्रमाणित करने, माह अप्रैल 2019 की एनपीएस धनराशि को सभी शिक्षकों के प्रान खातों में जमा कराने, माह सितंबर 2016 से दिसंबर 2023 तक महंगाई एवं अन्य एरियर की धनराशि को शिक्षकों के प्रान खातों में जमा कराने, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के अवशेष एनपीएस कटौती को प्रान खातों में जमा कराना, प्रत्येक माह एनपीएस की धनराशि को ससमय जमा करना आदि मांगे रखीं। इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष केदार वर्मा, जिला संरक्षक जानकी शरण शुक्ला, जिला अध्यक्ष बलराम, संगठन मंत्री पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार कुशव...