बलिया, अगस्त 21 -- बलिया, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले शिक्षकों ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक पर धरना दिया और सभा कर अपनी आवाज बुलंद किया। पुरानी पेंशन बहाली समेत प्रदेश स्तर के 31 और स्थानी स्तर की नौ सूत्री मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र डीआईओएस देवेंद्र गुप्त को सौंपा। धरना सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि हमारी प्रदेश स्तर की मांगों में प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की कई मांगें हैं। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के अलावा चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 एवं 21 की व्यवस्थाओं को पुनः बहाल किये जाने, पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान, तदर्थ शिक्षकों का विनियम...