बलिया, जुलाई 14 -- बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को मालगोदाम रोड स्थित जिला कार्यालय पर हुई। इसमें संगठन की सदस्यता तथा शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई। संगठन के प्रदेश संरक्षक विजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों तथा शिक्षाहितों के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन है। बताया कि विभिन्न समस्याओं को लेकर संगठन 31 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देगा। इस मौके पर दिनेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, आदित्य पांडेय, राजेन्द्र सिंह, सुदर्शन राम, हरिश्चंद्र, गोवर्धन पांडेय, भपेन्द्र सिंह, देवतानंद राय, अमरनाथ सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...