वाराणसी, अगस्त 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कचहरी स्थित जेपी मेहता इंटर कॉलेज में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षकों ने आमसभा की। सभा में शिक्षकों ने समस्याओं पर निर्णायक संघर्ष के लिए एक नए प्रदेश संगठन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। संगठन का नाम 'माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश रखा गया है। तय हुआ कि संगठन के पदाधिकारी सिर्फ कार्यरत शिक्षक ही रहेंगे। बैठक के दौरान मौजूद शिक्षकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और नए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सुधांशु शेखर त्रिपाठी को सौंपी। रेवती रमण शर्मा को प्रदेशीय महामंत्री और समीर श्रीवास्तव को प्रदेश कोषाध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया। सभा की अध्यक्षता बलिया के अवनीश कुमार उपाध्याय ने की। दिनेश कुमार तिवारी, अरविंद कुमार सिंह, जयशंकर दुबे, वेद कुमार सिंह, निर्भय नारायण राय, सत्येन्द्र दुबे, शरद...