मिर्जापुर, जुलाई 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व एमएलसी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र ने माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति का कड़ा विरोध किया है। आरोप लगाया कि सरकार और माध्यमिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद कंफ्यूज हैं। इसीलिए नीत नए प्रयोग कर माध्यमिक शिक्षा का बेड़ा गर्क कर रहे हैं। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रविवार को चुनार तहसील के पुरूषोत्तमपुर स्थित माधव विद्या मंदिर इंटर कालेज में संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरा समाज शिक्षक समुदाय पर अगाध विश्वास करता था किंतु कुछ वर्षों से केंद्र और राज्य सरकारें शिक्षकों को बदनाम कर पूरी शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त कर रही हैं।...