बोकारो, जून 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक) की बैठक हुई। जिसमें माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों से संबंधित लंबित मामलों के निपटारे व समय पर प्रोन्नति सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक, जिन्होंने वरीयता क्रम में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हें प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान की जाएगी। समिति ने इस पर सर्वसम्मति से सहमति जताई। आज ही वरीयता सूची जारी करने का उपायुक्त ने निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी पात्र शिक्षकों को एमएसीपी अथवा अन्य प्रोन्नति लाभ निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रदान किए जाएगा। कोई भी मामला लंबित न रहे, इसके लिए सतत निगरानी रख...