बिजनौर, जुलाई 14 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ ने अपने संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की भांति सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों को भी निशुल्क फार्म 16 उपलब्ध कराने की मांग का स्वागत किया है। गयूर आसिफ ने बताया कि उनके संगठन के अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी और महामंत्री डॉ नरेंद्र वर्मा ने शनिवार को शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों की भांति निशुल्क फॉर्म 16 उपलब्ध कराया जाए। शिक्षकों ने संगठन के इस निर्णय का स्वागत किया है तथा शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है। वरिष्ठ शिक्षक नेता सुरेंद्र मलिक संगठन के जिला संरक्षक विनेश त्यागी ,रविंद्र कुमार शर्मा, मयूर मलिक, रा...