लखनऊ, जुलाई 5 -- शिक्षक नेताओं ने निदेशक से मिलकर की वार्ता लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले, छात्रों की आनलाइन उपस्थित में हो रही दिक्कतें समेत कई मुद्दों पर शनिवार को उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने निदेशक डॉ. महेन्द्र देव से मुलाकात की। निदेशक ने सभी लंबित मांगों पर वार्ता की और इनके निस्तारण का आश्वासन दिया। संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष आरपी सिंह, प्रताप सिंह राणा समेत 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल मौजूद रहा। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ मण्डलों में नोशनल इन्क्रिमेन्ट अन्य मण्डलों की भांति स्वीकृति किए व नवीन पेंशन योजना से पुरानी पेन्शन योजना में आच्छादित किए जाने के अवशेष प्रकरणों को शा...