लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के नेतृत्व में अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक पुरानी पेंशन और सेवा सुरक्षा की शर्तों की बहाली समेत लंबित प्रकरणों को लेकर बुधवार को शिक्षा भवन में धरना देंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा का कहना है कि अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों का राजकीयकरण, धारा 12, 18 और 21 और पुरानी पेंशन की बहाली, एनओसी रहित तबादले, कैशलेश इलाज समेत करीब एक दर्जन प्रकरणों का निस्तारण विभाग और शासन के अधिकारी नहीं कर रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार वार्ता की लेकिन निस्तारण नहीं किया जा रहा। छह अगस्त को प्रदेश भर के डीआईओएस कार्यालय में शिक्षक धरना देंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को ऑनलाइन बैठक कर शिक्षकों से धरने में पहुंचने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...