लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के सैकड़ों शिक्षकों ने पुरानी पेंशन, सेवा सुरक्षा शर्तों की बहाली समेत 25 लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर बुधवार को शिक्षा भवन में धरना दिया। उप्र.माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा के नेतृत्व में जुटे महिला एवं पुरुष शिक्षकों ने ताकत दिखायी। सभी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन और विभाग के अधिकारी, शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। अब शिक्षक चुप नहीं बैठेंगे। अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर हर स्तर पर संघर्ष और आन्दोलन करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा, जिलाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद व अन्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित मांग पत्र उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर और वित्त एवं लेखाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह को दिया। उप्र.माध्य...