आगरा, अगस्त 21 -- माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर बुधवार की दोपहर डीआईओएस कार्यालय पर धरना व प्रदर्शन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। बुधवार को डीआईओएस कार्यालय पर अलीगढ़ के मंडलीय मंत्री मेजर आलोक दुबे ने कहा कि सरकार चयन बोर्ड की धारा 12, 18 व 21 की धाराओं को बहाल किया जाए। पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान मिले, तदर्थ शिक्षकों का विनयमितीकरण किया जाए। शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा व अन्य मांगो को पूरा किया जाए। शिक्षक अपनी न्यायोचित समसयाओं को लेकर कई बार अपनी मांगों से अवगत कराते रहे हैं। उसके बाद भी उनकी मांगे नहीं मानी जाने से शिक्षक काफी आहत हैं। जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाह, कोषाध्यक्ष ब्रजेश सिंह...