गोपालगंज, सितम्बर 4 -- -नवाचार और जिज्ञासा को मिलेगा नया मंच -10 छात्र और 10 छात्राएं होंगी क्लब में शामिल फोटो-7 कुचायकोट बलिवन सागर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,यहां भी विज्ञान -गणित क्लब का होगा गठन कुचायकोट, एक संवाददाता। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब विज्ञान-गणित क्लब का गठन किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि बढ़ाना, उनकी जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना और नवाचार की भावना को विकसित करना है। यह पहल राष्ट्रीय आविष्कारक अभियान 2025-26 के तहत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा शुरू की जा रही है। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार यह क्लब कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए होगा। प्रत्येक विद्यालय में एक क्लब का गठन किया जाएगा, जिसमें 20 सदस्य होंगे। 10 छात्र और...